बोकारो: बीएसएल सहित सेल के लगभग 90 हजार कर्मियों का वेज रिवीजन जुलाई में होगा! सेल कोर कमेटी की बैठक जून के अंतिम सप्ताह में होगी. बैठक में कर्मियों के वेज रिवीजन पर विशेष रूप से चर्चा होगी. खासकर, एमजीबी पर.
बैठक में कर्मियों के वेज रिवीजन होने की प्रबल संभावना है. बीएसएल सहित सेल कर्मी कोर कमेटी की बैठक की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. कारण, वेज रिवीजन का मामला लगभग 17 माह से लंबित है. वेज रिवीजन को लेकर अब एनजेसीएस की बैठक दर्जनों बार हो चुकी है. लेकिन, अभी तक प्रबंधन व यूनियन नेताओं के सर्वसम्मति नहीं बन पायी है.
इस कारण मामला लटका हुआ है. एक तरफ जहां यूनियन 21.5 प्रतिशत एमजीबी के साथ रिवीजन की मांग पर अड़ा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर प्रबंधन पहले 10, फिर 12 और अंत में 14 प्रतिशत एमजीबी तक पहुंचा है. यूनियन नेता 21.5 प्रतिशत एमजीबी से कम पर समझौता के मूड में नहीं है.