डेढ़ माह से रैयत-विस्थापितों ने रोक रखा था कामप्रबंधन ने सहयोग और रैयतों ने करार लागू करने की अपेक्षा की बेरमो फोटो जेपीजी 20-4 उपस्थित रैयत व पदाधिकारी प्रतिनिधि, गांधीनगर सीसीएल कोनार परियोजना में सोमवार को प्रबंधन, प्रशासन व रैयत-विस्थापितों की उपस्थिति में बंद आउटसोर्सिंग का काम चालू हुआ. रैयत सुगिया देवी, पूर्व मुखिया अनंतलाल महतो, चेतलाल महतो, वासुदेव महतो, विनोद महतो आदि ने विधिवत काम चालू किया. दंडाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने कहा कि रैयतों को उनका हक हर हाल में मिलेगा. परियोजना के सुचारु संचालन में ग्रामीणों से सहयोग का आह्वान किया. पीओ एसके सिंह ने कहा कि परियोजना के विस्तार से प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से कई बेरोजगार रोजगार से जुड़ेंगे. उन्होंने सहयोग के लिये रैयतों के प्रति आभार प्रकट किया. इधर, विस्थापितों ने परियोजना संचालन में सहयोग का भरोसा दिया. उन्होंने प्रबंधन से करार पर कायम रहने की अपेक्षा की तथा समयावधि में उन्हें नौकरी, मुआवजा व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. विगत पांच सितंबर से लोधरबेड़ा व जरीडीह बस्ती के विस्थापितों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर परियोजना का काम बंद कर रखा था. मौके पर उप मुखिया दुर्गा महतो, टेकलाल महतो, वासुदेव महतो, अनंतलाल महतो, विनोद महतो, सुखदेव महतो, सुगिया देवी, दीपक महतो, तुलसी महतो, अविनाश महतो, बालदेव महतो, नारायण महतो, कृष्णा महतो, बालदेव रविदास, गोविंद रविदास, बलि राम, राजेश महतो, सर्वेयर सीएल भगत, देवाशीष बनर्जी, अकबर अंसारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कोनार प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग पैच का काम शुरू
डेढ़ माह से रैयत-विस्थापितों ने रोक रखा था कामप्रबंधन ने सहयोग और रैयतों ने करार लागू करने की अपेक्षा की बेरमो फोटो जेपीजी 20-4 उपस्थित रैयत व पदाधिकारी प्रतिनिधि, गांधीनगर सीसीएल कोनार परियोजना में सोमवार को प्रबंधन, प्रशासन व रैयत-विस्थापितों की उपस्थिति में बंद आउटसोर्सिंग का काम चालू हुआ. रैयत सुगिया देवी, पूर्व मुखिया अनंतलाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement