बोकारो: सर नवीन सहकारी को-ऑपरेटिव गंधाजोर में प्लॉट के लिए पैसा ले लिया है, लेकिन आज तक प्लॉट नहीं दिया है. सेक्टर 2 निवासी बीजीएच की नर्स जयंती सत्यम ने शनिवार को डीसी के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगायी.
डीसी को उन्होंने बताया : काफी समय पूर्व उसने को-ऑपरेटिव सोसाइटी में प्लॉट के लिए 71 हजार रुपये दिया. उसके काफी दिन बाद वर्ष 2005 में उसकी पुत्री अनु सत्यम के नाम से प्लॉट दिया, लेकिन कागज पर उन्हें आज तक प्लॉट नहीं मिला. डीसी ने 10 दिनों के भीतर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
कसमार के दुर्गापुर में लघु सिंचाई के कार्य में गड़बड़ी, बांध गोड़ा के प्रज्ञा केंद्र की मनमानी व कार्य ठीक से नहीं करने, ग्रामीणों द्वारा राधा नगर में कार्यरत पारा शिक्षक विकास चंद्र मंडल पर फर्जी बीएड डिग्री पर नौकरी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की.
डीसी ने डीएसइ को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी के जनता दरबार में 40 मामले आये थे. इसमें लगभग आधा दर्जन मामले को छोड़कर सभी मामले में डीसी ने संज्ञान लिया व कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्धारित समयावधि में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.जनता दरबार में जिला स्तर के कई अधिकारी मौजूद थे.