बोकारो: सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) कन्वेनर्स की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता डॉ एनके चौधरी व संचालन डॉ बीके पंकज ने किया.
डॉ चौधरी व डॉ पंकज ने बताया : 15 से 22 फरवरी 2015 तक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान चार दिनों तक आइएमए विभिन्न गांवों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगायेगा. इसके अलावा नि:शुल्क दवा का वितरण भी होगा. विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम होंगे.
मौके पर डॉ केके सिन्हा, डॉ रणधीर सिंह, डॉ रणवीर सिंह, डॉ एलके ठाकुर, डॉ अवनीश श्रीवास्तव, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ संजय सिंह, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ पीएस कश्यप, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ अनंजय श्रीवास्तव, डॉ अमन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.