बोकारो: बीएसएल सहित पूरे सेल के अधिकारी व कर्मी को हाउस व कार लोन मिलेगा. इसके लिए सेल कॉरपोरेट स्तर पर तीन बैंक के साथ करार हुआ है. इनमें बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक व आइडीबीआइ बैंक शामिल है. यह जानकारी सेल सेफी के महासचिव सह अध्यक्ष बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन एके सिंह ने दी.
उन्होंने बताया : सेल पहले स्वयं अधिकारी-कर्मी को सब्सिडी व कम दर पर हाउस-कार लोन देता था. लेकिन, लगभग पांच वर्ष से यह बंद था. सेल के साथ करार तीनों बैंक 14 व 15 अक्तूबर को सेक्टर-2 कला केंद्र में शिविर लगायेंगे. इसमें हाउस व कार लोन संबंधी जानकारी से दी जायेगी.
ए, बी, सी व जेनरल शिफ्ट वाले अधिकारी-कर्मी को लाभ : 16 अक्तूबर को सेक्टर 4 एफ स्थित बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसो के कार्यालय में शिविर लगा कर लोन दिया जायेगा. शिविर का लाभ प्लांट के ए, बी, सी व जेनरल शिफ्ट वाले अधिकारी-कर्मी उठा सकते हैं.
प्रोसेसिंग फी नहीं, व्याज भी कम : इस लोन में बहुत तरह की सुविधा मिलेगी. प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा. साथ ही रेट ऑफ इंटरेस्ट भी कम होगा. श्री सिंह ने कहा कि सेफी के प्रयास से बीएसएल सहित पूरे सेल के अधिकारियों को पुन: हाउस-कार लोन मिलेगा.