बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ ए रोड में बुधवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने का लॉकेट व एक युवती से मोबाइल फोन छीन लिया. छिनतई की शिकार महिला सेक्टर आठ डी, आवास संख्या 1436, राय चौक निवासी धर्मेद्र कुमार की पत्नी नागवती देवी है. जबकि छिनतई की शिकार युवती सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या एक, आवास संख्या 007 निवासी अनीता कुमारी है.
दोनों घटनाएं कुछ समय के अंतराल में हुई है. सुबह साढ़े दस बजे नागवती देवी अपने आवास से कुछ दूरी पर पैदल बाजार जा रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आये और गले से सोने का लॉकेट झपट कर भाग गये. घटना के बाद उक्त दोनों बदमाश सेक्टर नौ ए रोड की तरफ आये. युवती अनीता कुमारी मोबाइल से बात करते हुए पैदल जा रही थी.
बदमाशों ने अनीता से भी मोबाइल छीन लिया. छिनतई करने वाले दोनों बदमाश बाइक पर चेहरा बांध कर बैठे हुए थे. उल्लेखनीय है की इन दिनों बाइक सवार बदमाश शहर के हर क्षेत्र में आतंक का माहौल कायम किये हुए है.