बोकारो: कैंप दो स्थित कोर्ट हाजत के शौचालय की दीवार में सेंधमारी कर न्यायिक हिरासत से फरार कैदी सूदन सिंह ने स्थानीय पुलिस के समक्ष कई राज खोला है.
सूदन सिंह ने पुलिस को बताया है कि बबलू चौधरी के सहयोगियों ने 17 सितंबर की रात को ही हाजत के शौचालय की दीवार तोड़ दी थी. 18 सितंबर को बबलू चौधरी जब कोर्ट में डेट पर आया, तो उसके सहयोगियों ने मुलाकात कर इस बात की जानकारी दी.
हाजत के शौचालय के दरवाजा पर लगी हथकड़ी की नकली चाबी भी बबलू के सहयोगियों ने उसे उपलब्ध करायी थी. डेट से कोर्ट हाजत लौटने के बाद बबलू ने शौचालय के दरवाजा पर लगी हथकड़ी नकली चाबी से खोली. सूदन सिंह को भी इशारा कर बुलाया और दोनों बाथरूम में हुई सेंधमारी के रास्ते निकल कर फरार हो गये.