वर्तमान परिवेश में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है. साथ ही साथ पड़ोसी देश भी रह-रह कर आंखें दिखा रहा है. ऐसे में पुलिस कर्मियों की चुनौती बढ़ गयी है. इन समस्याओं से निपटने के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी की निशानेबाजी अचूक होनी चाहिए. यानी एक गोली, एक दुश्मन. इस कार्य में झारखंड पुलिस को दक्षता हासिल है. हाल के दिनों में गिरिडीह में नक्सली मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के जवानों ने अचूक निशानेबाजी से कई नक्सलियों को मार गिराया. ये बातें 13 वीं झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कही.
Advertisement
एक गोली, मतलब एक दुश्मन
वर्तमान परिवेश में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है. साथ ही साथ पड़ोसी देश भी रह-रह कर आंखें दिखा रहा है. ऐसे में पुलिस कर्मियों की चुनौती बढ़ गयी है. इन समस्याओं से निपटने के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी की निशानेबाजी अचूक होनी चाहिए. यानी एक गोली, एक दुश्मन. इस कार्य में झारखंड पुलिस को दक्षता हासिल […]
भय बिना होत न प्रीत..
तुलसी दास के इस दोहे को दोहराते हुए आइजी श्री सिंह ने कहा : झारखंड पुलिस की कार्यवाही से नक्सलियों में भय व्याप्त हैं व उग्रवाद का रास्ता छोड़ने को वे विवश हैं. भारत का प्राचीन अतीत निशाने बाजी में गौरवपूर्ण रहा है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सलाह देते हुए कहा : पुलिसकर्मियों के लिए आम जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण हैं. जनता के बीच विश्वास पैदा करें. स्वागत भाषण देते हुए जैप चार के समादेष्टा नवीन कुमार सिन्हा ने कहा : शूटिंग हमारे प्रोफेशन का अभिन्न अंग है. शूटिंग में दक्षता बेहद जरूरी है. इसके पूर्व प्रतियोगिता के आरंभ में सभी आठ टीमों के मैनेजर से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया. सभी टीम के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि ने कबूतर व गुब्बारा उड़ा कर किया. संचालन अवकाश प्राप्त अवर निरीक्षक मो सुलतान अहमद ने किया. आगंतुक अतिथियों का स्वागत जैप चार के समादेष्टा नवीन कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन जैप चार के सहायक समादेष्टा बी एक्का ने किया. मौके पर डीआइजी कोयला क्षेत्र देव बिहारी शर्मा, एसपी अभियान राजेंद्र टोप्पो, डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार सिन्हा, डीएसपी नगर सहदेव साव, डीएसपी यातायात रवींद्र कुमार सिंह, ओएसडी मनोरंजन प्रसाद सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे.
ये टीमें ले रही हैं हिस्सा
कोयला क्षेत्र, कोल्हान क्षेत्र, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र, दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, पलामू क्षेत्र, संताल परगना क्षेत्र, झारखंड सशस्त्र पुलिस, सीआइडी, रेल व जगुआर की मिश्रित टीम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement