बोकारो. जनता दल यू बोकारो में गत विधानसभा चुनावों में हर बार प्रतिस्पर्धा में रहा है. कुछेक मतों के अंतर से जनता को नेतृत्व देने से वंचित रहा है. विस चुनावों में असफलता मिली है, लेकिन सफलता व असफलता के बीच वही अंतर है, जो बिल्कुल सही और लगभग सही में है. चुनाव जीतने में नाकामयाबी का मतलब नाकामयाब होना नहीं है. असफलता रास्ते की रूकावट है, लेकिन अंत नहीं. विस चुनाव निकट है.
इसलिए चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट जायें. ये बातें जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन में कही. श्री चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा : तैयारी से आत्म विश्वास बढ़ता है. तैयारी का मतलब है अपनी गलतियों से सीख लेना और पुन: हौसले के साथ आगे बढ़ना. बताया : विस चुनाव को देखते हुए 21 सितंबर को सेक्टर 12 क्लब में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. सम्मेलन को झारखंड के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी सहित झारखंड के कई राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे. सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में हैं. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे. मौके पर गिरीश शर्मा, डॉ के कुमार, अशोक राय, शिव कुमार, रवींद्र महथा, प्रवीण कुमार, दिलीप सिंह, सुभाष महतो, अजरुन रजवार, माखन महतो आदि मौजूद थे.