बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह का स्वागत किया गया. वह राजधानी से दिल्ली जाने के क्रम में कुछ देर के लिए बोकारो में रूके थे. इस दौरान श्री सिंह ने कहा : केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रहा है. महंगाई इनके बस से बाहर हो गयी है.
विकास के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. राजद ऐसा कदापि नहीं होने देगा. केंद्र सरकार की विफलताओं व देश में सांप्रदायिक तनावों के खिलाफ मुहिम चलायी जायेगी. 22 सितंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयोंे पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.
इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बोकारो व चंदनकियारी विस से राजद चुनाव लड़ेगा. इस भावना से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत भी करायेंगे. श्री सिंह का स्वागत करने वालों में देवानंद राम, मो सुलतान, अवधेश सिंह यादव, राजेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, राम वचन यादव, चंद्रमणी राम, रवींद्र प्रसाद, मनोज पासवान, मुन्ना, भूषण, मिनाज अंसारी, राधेश्याम, जितेंद्र सिंह, विश्वनाथ गुप्ता, राजन ठाकुर, अनूप सिंह, जितेंद्र तिवारी, संजय यादव, वकील यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं.