35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी कर्मियों को मिलेगा 15,000 एक्सग्रेशिया

चंद्रपुरा : दुर्गापूजा में डीवीसी कर्मियों को एक्सग्रेशिया राशि के रूप में 15 हजार रूपये मिलेंग़े कोलकाता में शुक्रवार को मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ हुई वार्ता के बाद इसकी घोषणा की गयी़ पिछले वर्ष भी इतनी ही राशि कर्मियों को मिली थी़ वार्ता में डीवीसी कर्मियों के अलावा कैजुअल मजदूरों, सफाई कर्मियों व सप्लाई […]

चंद्रपुरा : दुर्गापूजा में डीवीसी कर्मियों को एक्सग्रेशिया राशि के रूप में 15 हजार रूपये मिलेंग़े कोलकाता में शुक्रवार को मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ हुई वार्ता के बाद इसकी घोषणा की गयी़ पिछले वर्ष भी इतनी ही राशि कर्मियों को मिली थी़ वार्ता में डीवीसी कर्मियों के अलावा कैजुअल मजदूरों, सफाई कर्मियों व सप्लाई लेबर को 20 प्रतिशत या अधिक से अधिक आठ हजार 400 रुपये, संविदा पर कार्यरत शिक्षक, चिकित्सक सहित पारा मेडिकल व अन्य कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस के रूप में दिये जाने पर भी सहमति बनी़ पहली बार संविदा कर्मियों को बोनस का लाभ मिलेगा़
सराहनीय फैसला : वार्ता में चेयरमैन एडब्ल्यूके लैंगस्टे के अलावा कार्यपालक निदेशक (एचआर) केके सिंह, सीनियर मैनेजर (आईआर) एस भट्टाचार्य शामिल थ़े चेयरमैन श्री लैंगस्टे ने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद डीवीसी कर्मियों की पूजा फीकी नहीं हो इसलिए प्रबंधन ने यह फैसला लिया़ बैठक में मान्यता प्राप्त यूनियन डीवीसी कामगार संघ के विद्याधर सिंह, प्रदीप बनर्जी, डीवीसी श्रमिक यूनियन के तपन दास, विपिन सिन्हा आदि उपस्थित थ़े सभी ने फैसले की सराहना की.
..तो मांगनी नहीं होगी रकम : इस बाबत डीवीसी के इडी (एचआर) केके सिंह ने कहा कि चेयरमैन ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि अगली बार आर्थिक स्थिति अच्छी रही तो यूनियन को राशि मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी़ इधर, यूनियनों ने एक्सग्रेशिया के रूप में मिलने वाली राशि पर खुशी जतायी़ बताया कि एक्सग्रेशिया व बोनस का लाभ 12 हजार स्थायी डीवीसी कर्मियों के अलावा दो हजार कैजुअल, सप्लाई, सफाई कर्मियों व संविदा कर्मियों व चिकित्सकों को मिलेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें