35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदा भी आसमां से जब जमीं पर..

बोकारो: बेस लाइन फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 4 मजदूर मैदान में आयोजित दस दिवसीय पुस्तक मेला (5 से 14 सितंबर) में बीती शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें अरुण पाठक ने प्रेम, खुशी, गम, उल्लास जैसी भावनाओं को अभिव्यक्त करते फिल्मी गीतों अपनी आंखों में बसाकर.., चाहूंगा मैं तुङो सांझ सवेरे.., तौबा ये मतवाली चाल़.., […]

बोकारो: बेस लाइन फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 4 मजदूर मैदान में आयोजित दस दिवसीय पुस्तक मेला (5 से 14 सितंबर) में बीती शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

इसमें अरुण पाठक ने प्रेम, खुशी, गम, उल्लास जैसी भावनाओं को अभिव्यक्त करते फिल्मी गीतों अपनी आंखों में बसाकर.., चाहूंगा मैं तुङो सांझ सवेरे.., तौबा ये मतवाली चाल़.., जाने कहां गये वो दिऩ.., माई री मैं कासे कहूं.., कोई परदेसी आया परदेस.., खुदा भी आसमां से.. सुरीली प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये.

दिलकश धुनों ने बांधी समां : गिटारवादक स्वराज राय ने इलेक्ट्रिक गिटार पर कल चौदहवीं.., होठों से छू लो.., जीना यहां मरनां..आदि गीतों की धुनें सुनायीं. सुरेंद्र प्रसाद ने प्रसिद्घ गीतकार नीरज की एक रचना धीरे-धीरे बात करो प्यार से.. की प्रस्तुति की. हारमोनियम पर बब्बनजी विश्वकर्मा, तबले पर मंटू बाबू व सुधांशु मंडल व गिटार पर स्वराज कुमार राय ने संगति की. डॉ एलके ठाकुर, डॉ आनंद प्रकाश, बीके सिंह, अधिवक्ता मनोज कुमार, मेला संयोजक आशीष रंजन दीक्षित, सुरेन्द्र प्रसाद, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, वरुण कुमार, सुमन कुमार मिश्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें