बोकारो: बीएसएल का क्वार्टर फिर से लीज या लाइसेंस पर मिलेगा! क्वार्टर को लीज या लाइसेंस पर देने की योजना पाइप लाइन में हैं. सेल प्रबंधन इस पर विचार कर रहा है. जून 2013 से लाइसेंस या लीज योजना शुरू होने की संभावना है.
प्रबंधन क्वार्टर को लाइसेंस या लीज पर देने के मूड में दिख रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल के दर्जनों रिटायर कर्मी लाइसेंस या लीज योजना का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. विभिन्न सेक्टरों में दर्जनों रिटायर कर्मी क्वार्टर का पैनल रेंट कटवा रहे हैं. बीएसएल में फिलहाल बहाली की प्रक्रिया (402) चल रही है.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई के अंत तक सभी को ज्वाइनिंग कराया जायेगा. उसके बाद सभी को आवास आवंटित किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद ही लाइसेंस या लीज योजना के आने की संभावना है. बीएसएल से रिटायर कई कर्मी लाइसेंस या लीज योजना के इंतजार में आवास खाली नहीं कर रहे हैं. योजना के शुरू होने से प्रबंधन को एकमुश्त राशि मिलेगी, वहीं कर्मियों के आवास की समस्या दूर होगी.