बोकारो: नगर के सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1411 निवासी विवाहिता पल्लवी शर्मा उर्फ मिक्की की आत्महत्या के बाद स्थानीय बीएस सिटी थाना में महिला प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी मृतका के पिता शैलेश कुमार सिन्हा ने दर्ज करायी है.
बिहार के जिला सीवान, थाना वसंतपुर, ग्राम बसाव बलुवा निवासी पति अजय शर्मा उर्फ राजू, सास शैल शर्मा, ससुराल पक्ष के सदस्य विजय शर्मा, विनय शर्मा, अमित शर्मा उर्फ मुरारी व नवीन शर्मा को अभियुक्त बनाया गया है. पल्लवी का विवाह एक जुलाई 2007 को अजय से हुआ था.
पिता का कहना है कि विवाह के बाद ससुराल पक्ष के लोग पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना इतनी अधिक थी कि पल्लवी विवाह के बाद कभी भी अपनी ससुराल में 15 दिनों तक नहीं रह सकी. वह अपने पिता के पास मायके में रहती थी. यहां भी उसे ससुराल पक्ष के लोग रुपये की मांग कर प्रताड़ित करते थे. अंतत: 28 अगस्त की शाम पल्लवी ने अपने मायके में फांसी लगा कर जान दे दी.