बोकारो: नगर के सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1411 में उस समय तीज की खुशी मातम में बदल गयी, जब उक्त आवास में रहने वाली विवाहिता पल्लवी शर्मा उर्फ मिक्की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की शाम पांच बजे की है. पल्लवी शर्मा शादी के बाद से अपने मायके में रह थी.
घर में तीज पर्व की पूरी तैयारी थी. शाम के समय पंडितजी व अगल-बगल की महिलाएं कथा सुनने घर आयी थी. सभी लोग यह समझ कर पल्लवी का इंतजार कर रहे थे कि वह भीतर कमरे में तैयार हो रही है. देर होने पर पंडितजी ने पल्लवी को बुलाने को कहा. माता जब पल्लवी के कमरे में गयी, तो वह पंखे के सहारे फंदे से लटकी हुई मिली. लोगों के सहयोग से उसे नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पांच लाख के लिये ससुराल वाले करते थे मारपीट
पल्लवी के पिता शैलेश कुमार बोकारो इस्पात संयंत्र के एसडब्लयूएस विभाग में सुपरवाइजर हैं. पति अजय शर्मा छपरा के सांढ़ाढाला गांव के रहने वाले हैं और ट्यूशन पढ़ाते हैं. मृतका के पिता ने बताया : उनकी इकलौती पुत्री पल्लवी की शादी एक जुलाई 2007 को हुई थी. चार वर्ष की एक पुत्री भी है. शादी में काफी दान दहेज दिया गया था. इसके बाद भी ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर पल्लवी की बेरहमी से पिटाई करते थे. पति को व्यवसाय कराने के लिए ससुराल वाले पांच लाख रुपये मांग रहे थे. शादी के बाद 15 दिन भी पल्लवी अपनी ससुराल में नहीं रही. मारपीट व प्रताड़ना से बचने के लिए वह बोकारो स्थित अपने पिता के घर रही थी. ससुराल वालों की प्रताड़ना से वह अक्सर मानसिक तनाव में रहती थी. प्रताड़ना के संबंध में स्थानीय न्यायालय में केस भी दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंतत: पल्लवी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवा दिया गया है.