बोकारो: बीएसएल के एसएसडी विभाग में सोमवार को ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला हुई. अध्यक्षता महाप्रबंधक आरके त्रिपाठी व एके सिन्हा ने संयुक्त रूप से की.
कनीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी़ मंचासीन अतिथियों ने ठेका श्रमिकों को सुरक्षा पहलुओं का ध्यान रखने को कहा. कार्यशाला से अधिकाधिक लाभ उठाने का संदेश भी दिया.
इस दौरान प्रतिभागियों को रेल-सड़क सुरक्षा, गैस सुरक्षा, मैटेरियल हैंडलिंग के दौरान सुरक्षा, कार्यस्थल पर सुरक्षा, ऊंचाई पर कार्य करते वक्त सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी. प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा पहलुओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी. मौके पर उप महाप्रबंधक डी कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. कार्यशाला का संचालन राजेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन विभागीय सुरक्षा अधिकारी बीके मंडल ने किया.