23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुह अफजाह के कारण विवादों में ये जवानी है दिवानी

फिल्मी पर्दे पर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ एक डायलॉग के कारण विवादों में आ गई है. हाईकोर्ट ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘ये जवानी है दिवानी’ फिल्म में शीतल पेय रूह अफजा को खराब बताने को आपत्तिजनक डायलॉग की श्रेणी में माना है. हाईकोर्ट ने उक्त डायलॉग के […]

फिल्मी पर्दे पर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ एक डायलॉग के कारण विवादों में आ गई है.

हाईकोर्ट ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘ये जवानी है दिवानी’ फिल्म में शीतल पेय रूह अफजा को खराब बताने को आपत्तिजनक डायलॉग की श्रेणी में माना है.

हाईकोर्ट ने उक्त डायलॉग के साथ फिल्म को वीडियो के रूप में और टीवी चैनल पर दिखाने पर रोक लगा दी है. साथ ही फिल्म के निर्माता-निर्देशक करण जौहर को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है.

न्यायमूर्ति मनमोहन की र्कोअ ने फैसले में कहा कि रूह अफजा को बुरा कहना आपत्तिजनक है. फिलहाल उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को कुछ राहत प्रदान करते हुए सिनेमा हाल में जारी फिल्म को दिखाने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया.

अदालत ने कहा कि उक्त आपत्तिजनक डायलॉग के साथ फिल्म के वीडियो प्रिंट जारी नहीं किए जाएंगे. इतना ही नहीं, ऐसे में फिल्म टीवी चैनल पर भी नहीं दिखाई जाएगी. अदालत ने कहा यदि उक्त डायलॉग हटा दिए जाते हैं, तो उसे जारी किया जा सकता है.

अदालत ने शीतल पेय कंपनी हमदर्द नेशनल फाउंडेशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. अदालत ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को अपना जवाब 15 जुलाई तक दाखिल करने का निर्देश दिया है.

याची ने अदालत को बताया कि उनकी कंपनी 100 वर्ष से भी ज्यादा से उक्त शीतल पेय बना रही है और भारत ही नहीं विदेशों में भी यह लोकप्रिय है.

फिल्म में उनके ब्रांड को खराब बताया गया है, जिससे उन्हें काफी आघात लगा है. ऐसे में फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाई जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें