बोकारो: श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति दुंदीबाद बाजार की बैठक काली मंदिर में सोमवार को हुई. अध्यक्षता जम्मू राय ने की. दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान पूजा कमेटी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष निवारण प्रसाद महतो, कार्यकारी अध्यक्ष चंदेश्वर राय, उपाध्यक्ष किशुन साव, अवधेश यादव, जम्मू राय, राम लायक प्रसाद, कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, मुन्ना साव, आरएल पंडित, महामंत्री शिव कुमार यादव, संयोजक सुकुल यादव, संगठन मंत्री प्रमोद साव, उपेंद्र साव, भगवान साव, वसंत कुमार, साधु शरण साव, राममणी यादव, राकेश कुमार यादव, सुनील कुमार, पिंटू चौरसिया, श्रवण, कृष्णा, सन्नी , नीरज आदि बनाये गये.