24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलियरी अस्पताल में शिफ्ट होगा स्कूल

बेरमो: सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल परियोजना स्थित कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल को बोकारो कोलियरी की अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं अस्पताल को पीओ बंगला व इसके पीछे पहले से बना बीएमपी कैंप भवन में स्थानांतरित किया जायेगा. रविवार को इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गयी. केएससीएस के शिफ्ट होने का मार्ग प्रशस्त होने […]

बेरमो: सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल परियोजना स्थित कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल को बोकारो कोलियरी की अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं अस्पताल को पीओ बंगला व इसके पीछे पहले से बना बीएमपी कैंप भवन में स्थानांतरित किया जायेगा. रविवार को इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गयी. केएससीएस के शिफ्ट होने का मार्ग प्रशस्त होने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधन राहत महसूस कर रहा है.

वहीं स्कूल शिफ्टिंग को लेकर पिछले छह माह से चल रहे अटकलों पर विराम लग गया. उत्पादन-उत्पादकता के मामले में दयनीय स्थिति से गुजर रही बीएंडके एरिया के उत्थान में स्कूल शिफ्टिंग सहायक साबित होगा. शिफ्टिंग के बाद स्कूल के नीचे से करीब आठ लाख टन कोयला खासमहल परियोजना को मिलेगा. इससे खासमहल कोलियरी का भविष्य सात-आठ महीने के लिए सुरक्षित हो जायेगा. यहां के मजदूरों को काम मिलेगा.

जेसीसी की बैठक में तीन स्थानों का किया गया था चयन : 28 मई को सीसीएल स्तरीय जेसीसी की बैठक में सीएमडी, डीटी व डीपी सहित जेसीसी सदस्यों की उपस्थिति में स्कूल शिफ्टिंग के लिए बोकारो कोलियरी के तीन स्थानों का चयन किया गया था. इसमें बोकारो कोलियरी ऑफिस, बोकारो कोलियरी अस्पताल व एरिया एकाउंट ऑफिस शामिल था. अंतत: सर्वसम्मति से बोकारो कोलियरी अस्पताल में ही कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. यहा बेहतर निर्णय हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें