बोकारो: बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 448 निवासी सूरज सिंह ने एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मो. शहनवाज व उसके अन्य तीन सहयोगियों को अभियुक्त बनाया गया है.
घटना शनिवार की रात की है. सूरज सिंह अपने मित्र मनमोहन को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 828 निवासी रोशन कुमार के साथ बारी को-ऑपरेटिव के दुर्गा मंदिर के पास सब्जी खरीदने जा रहे थे. इसी बीच शहनवाज अपने कुछ सहयोगियों के साथ आया. रोशन को पकड़ कर दुर्गा मंदिर के पीछे ले गया. पिस्तौल सटा कर ब्रजेश पांडेय को बुलाने को कहा. जान से मार देने की धमकी देकर शहनवाज रंगदारी के रूप में ब्रजेश से एक लाख रुपये मांग कर लाने को कहा. इसके बाद शहनवाज चला गया. शहनवाज के जाने के बाद ब्रजेश को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. कुछ घंटे के बाद शहनवाज अज्ञात तीन व्यक्ति के साथ सूरज सिंह के घर आया. शहनवाज व उसके सहयोगियों के हाथ में पिस्तौल व अन्य हथियार था. सूरज को देख कर सभी उसे खींच कर गाड़ी में बैठाने लगे. सूरज ने हल्ला मचाया तो आस पड़ोस के लोग दौड़े. यह देख कर शहनवाज व उसके मित्र गाड़ी से भाग गये. जाते-जाते रंगदारी नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी.
परस्पर विरोधी मामला दर्ज : घटना की परस्पर विरोधी प्राथमिकी सेक्टर 12 के ग्राम तेतुलिया निवासी नंद किशोर शर्मा ने दर्ज करायी है. बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 160 ए निवासी राकेश पांडेय, मनमोहन को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 828 निवासी रौशन कुमार चौधरी, बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 448 निवासी सूरज सिंह को अभियुक्त बनाया है. बताया गया है : अभियुक्त लाठी-डंडा से लैस होकर नंद किशोर के घर आये. गाली-गलौज कर नंद किशोर को घर से बाहर बुलाने का प्रयास किया. जब वह घर से बाहर नहीं निकले, तो हमला कर घर की खिड़की तोड़ दी.