बोकारो: विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली को जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्न्ति कर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. ऐसे उपभोक्ताओं को डिवीजन स्तर पर चिह्न्ति करना होगा. राजस्व उगाही में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें विद्युत अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह ने कही. वह मंगलवार को चास सर्किल कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में बोल रहे थे.
श्री सिंह ने कहा : विभाग ने एक मुश्त जमा योजना शुरू की है. इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यालय आना होगा. इसके लिए डिवीजन स्तर पर उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा. बिजली चोरी रोकना विभाग की प्राथमिकता है. इसके लिए सभी कनीय अभियंता को सक्रिय होना होगा. किसी जगह पर बिजली चोरी की शिकायत मिलती हैं, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. कहा : खराब व जला मीटर बदलने में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही आम उपभोक्ताओं में हो रही बिजली समस्याओं को दूर करने की बात कही.
तीन संवेदकों को शो-कॉज
एसी श्री सिंह ने कहा : जिले के 122 गांवों में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम चल रहा है. लेकिन संवेदकों की लापरवाही के कारण कुछ गांवों में काम शुरू नहीं हो पाया है. इसलिए तीन संवेदकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ग्रामीण विद्युतीकरण मामले में सरकार गंभीर नहीं है. ग्रामीण विद्युतीकरण का काम इसी वित्तीय वर्ष में हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए विभाग के सभी अधिकारियों को सक्रिय होना होगा. मौके पर तेनुघाट कार्यपालक अभियंता एचएन राम, सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह, डीएन प्रसाद, प्रभाकर कुमार, ललन चौधरी, डीके सिंह, केके सिंह सहित कनीय अभियंता उपस्थित थे.