27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैसेज से कुकिंग गैस की बुकिंग करायेंगे उपभोक्ता

बोकारो: इंडेन गैस के उपभोक्ता अब मैसेज से रसोई गैस की बुकिंग करायेंगे. उन्हें गैस एजेंसी में जाकर या फोन कर रसोई गैस की बुकिंग कराने जैसी परेशानी से मुक्ति मिल गयी है. इससे उपभोक्ताओं का वक्त बचेगा और परेशानी भी नहीं होगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शनिवार को सरवर में सॉफ्टवेयर लोड कर […]

बोकारो: इंडेन गैस के उपभोक्ता अब मैसेज से रसोई गैस की बुकिंग करायेंगे. उन्हें गैस एजेंसी में जाकर या फोन कर रसोई गैस की बुकिंग कराने जैसी परेशानी से मुक्ति मिल गयी है.

इससे उपभोक्ताओं का वक्त बचेगा और परेशानी भी नहीं होगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शनिवार को सरवर में सॉफ्टवेयर लोड कर दिया है. एसएमएस या आइवीआरएस (इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सर्विस) के माध्यम से गैस की बुकिंग कराने के लिए एक नंबर जारी किया गया है. उपभोक्ता को सबसे पहले 9708024365 अपना नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा.

इसके बाद सिलिंडर बुकिंग के लिए उक्त नंबर पर सिर्फ आइओसी लिखकर एसएमएस करना होगा. इसके बाद उपभोक्ताओं को तुरंत बुकिंग नंबर मिल जायेगा. बुकिंग के साथ डिलीवरी की तिथि व अन्य जानकारी एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ताओं तक स्वत: पहुंचती रहेगी. रसोई गैस डिलीवरी किये जाने की जानकारी भी एसएमएस से मिलेगी. उपभोक्ता किसी वक्त भी कुकिंग गैस की बुकिंग करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें