विस्थापित : परिवार एंड बीएसएल प्रभावित परिवार की बैठक सेक्टर छह स्थित टीवी टावर शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को हुई. अध्यक्षता बलदेव शर्मा व संचालन अशोक शर्मा ने किया. इसमें बीएसएल प्रबंधन से परिवार के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देने की बात कही गयी.
श्री शर्मा ने कहा : लोगों ने अपनी जमीन प्रबंधन के हवाले कर दी. अब हमारे बच्चे भूखे रहने को विवश हैं. दीपक शर्मा, सिंपल कुमार शर्मा, सपन शर्मा, विकास कुमार शर्मा, प्र्रह्लाद कुमार शर्मा सहित सांगजोरी, धनडाबरा, लेवाटांड, चौफांद, भतुआ, रानीपोखर, मूर्तिटांड, गोमतीडीह, नावाडीह के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.