24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन-मकान बेचने के नाम पर 21 लाख रु की ठगी

हरला थाना क्षेत्र के रानीपोखर गांव की घटना बोकारो : सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 05 निवासी अरुण कुमार चौधरी को जमीन व मकान बेचने का झांसा देकर कुछ लोगों ने 21 लाख रुपये की ठगी की है. प्राथमिकी बुधवार को हरला थाना में दर्ज करायी गयी है. चास मु. थाना क्षेत्र के मूर्तिटांड़, मालती […]

हरला थाना क्षेत्र के रानीपोखर गांव की घटना

बोकारो : सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 05 निवासी अरुण कुमार चौधरी को जमीन व मकान बेचने का झांसा देकर कुछ लोगों ने 21 लाख रुपये की ठगी की है. प्राथमिकी बुधवार को हरला थाना में दर्ज करायी गयी है. चास मु. थाना क्षेत्र के मूर्तिटांड़, मालती रेसीडेंसी निवासी राजेश कुमार, राजेश के पिता पन्ना लाल व भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर नौ शाखा के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.
खाताधारी की अनुमति के बगैर मैनेजर ने राशि स्थानांतरित की : अरुण के अनुसार, राजेश का हरला थाना क्षेत्र के रानीपोखर में पांच डिसमिल जमीन व मकान है. राजेश ने 31 लाख रुपये में उक्त जमीन व मकान बेचने की बात तय की. अभियुक्त की बात पर भरोसा कर सूचक ने उसे 28.86 लाख रुपया दे दिया. कुछ दिनों बाद राजेश व उसके पिता ने बताया कि वह जमीन व मकान अब नहीं बेचेंगे. सूचक द्वारा भुगतान किया गया रुपया वापस कर देंगे. अभियुक्तों ने रुपया भुगतान करने के लिए चेक जारी किया.
14 लाख व दो लाख का दो अलग-अलग सूचक ने एसबीआइ सेक्टर नौ स्थित ब्रांच में डाला. रुपया का भुगतान भी हो गया. दूसरे दिन अभियुक्तों के साथ मिली भगत कर बैंक के शाखा प्रबंधक ने उक्त राशि सूचक के खाता से निकाल कर राजेश के खाता में स्थानांतरित कर दी. अभियुक्त द्वारा दिये गये पांच लाख रुपया का अन्य चेक भी बाउंस कर गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खगेंद्र ठाकुर को दी गयी श्रद्धांजलि
पेटरवार. पेटरवार स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में भाकपा अंचल कमेटी की ओर से बुधवार को नंदलाल महतो की अध्यक्षता में शोकसभा की गयी. इसमें भाकपा नेता खगेंद्र ठाकुर के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर भाकपा के जिला मंत्री पंचानन महतो, अंचल सचिव महेंद्र मुंडा, उमाचरण रजवार, कालू राम बंसल, रतन लाल स्वर्णकार, अजीत कुमार महतो, चुंबन महतो, अनंरी झा, भोला महतो, राहुल कुमार झा, मणिलाल बास्के आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें