Advertisement
बोकारो : 28 तक पौंड निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम
ऐश पौंड निर्माण में कम मशीनरी के उपयोग व उत्पादन ठप रहने पर बिफरे सदस्य सचिव डीवीसी के सदस्य सचिव ने किया बोकारो थर्मल पावर प्लांट का दौरा डीवीसी अस्पताल में मरीजों को बांटे फल बोकारो थर्मल : डीवीसी के सदस्य सचिव डॉ पीके मुखोपाध्याय अपने दौरा के क्रम में रविवार को चंद्रपुरा दौरा के […]
ऐश पौंड निर्माण में कम मशीनरी के उपयोग व उत्पादन ठप रहने पर बिफरे सदस्य सचिव
डीवीसी के सदस्य सचिव ने किया बोकारो थर्मल पावर प्लांट का दौरा
डीवीसी अस्पताल में मरीजों को बांटे फल
बोकारो थर्मल : डीवीसी के सदस्य सचिव डॉ पीके मुखोपाध्याय अपने दौरा के क्रम में रविवार को चंद्रपुरा दौरा के बाद बोकारो थर्मल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इडी ऑपरेशन एमसी मिश्रा के साथ नूरीनगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड का निरीक्षण किया तथा गत 11 सितंबर की रात टूटे एक नंबर ऐश पौंड एवं ऐश से भरे दो नंबर पौंड की जानकारी ली़ पौंड निर्माण में मशीनरी के कम उपयोग तथा हो रही देर को ले अधिकारियों की क्लास ली. उन्होंने अधिकारियों को हर हाल में 28 फरवरी तक निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम दिया.
मशीनरी बढ़ाकर जल्द काम पूरा करने का निर्देश : सदस्य सचिव व इडी ने प्रोजेक्ट हेड सहित प्रोजेक्ट हेड, प्रभारी सीइ, डिप्टी चीफ सिविल अरुण कुमार, एसइ सिविल यूके नायर समेत सिविल के अन्य इंजीनियरों से जानकारी मांगी थी. अधिकारी द्वय ने पौंड में मिट्टी फीलिंग में कम वाहनों एवं एक कॉम्पैक मशीन के इस्तेमाल पर काफी नाराजगी जतायी. इडी ऑपरेशन ने मशीनों की संख्या को बढ़ाकर काम को जल्द पूरा करने को कहा तथा फंड मुहैया कराने की बात कही.
कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा : इससे पूर्व दौरा में डॉ मुखोपाध्याय के साथ आये इडी ऑपरेशन, अभिजीत, आलोक राय चौधरी आदि का स्थानीय डीवीसी के निदेशक भवन में प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार, डिप्टी चीफ सह प्रभारी सीइओ एंड एम टी अकबर, डीजीएम एपी सिंह ने स्वागत किया़ इसके बाद सदस्य सचिव तथा इडी ऑपरेशन ने स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया़ स्थानीय स्वामी विवेकानंद पार्क में आयोजित स्वामी विवेकानंद के जयंती समारोह में सभी अधिकारी शामिल हुए. डीवीसी के स्थानीय हॉस्पिटल में इनडोर मरीजों के बीच फलों एवं मिठाई के पैकेट का वितरण किया. मौके पर हॉस्पिटल के डिप्टी सीएमओ डॉ आर भट्टाचार्य, डॉ नीतिश कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे़
बीटीपीएस की तीन नंबर यूनिट को बंद करना हितकर : प्रोजेक्ट हेड
पावर प्लांट में प्रोजेक्ट हेड, सीइ सहित इंजीनियरों के साथ बैठक में बी पावर प्लांट को चलाने की चर्चा सदस्य सचिव के सवाल पर प्रोजेक्ट हेड, सीइ आदि ने बताया कि सीइए द्वारा बी पावर प्लांट की तीन नंबर यूनिट को 31 दिसंबर 2020 तक चलाने की समय सीमा तय है़ बावजूद इस नंबर यूनिट को चलाना काफी नुकसान दायक होगा़ उन्होंने कहा कि तीन नंबर यूनिट को भी एक एवं दो नंबर यूनिट की ही तरह प्रक्रिया के तहत बंद कर देना डीवीसी के लिए हितकर होगा़
चंद्रपुरा में किया पार्क का उद्घाटन
चंद्रपुरा. डीवीसी के सदस्य सचिव पीके मुखोपाध्याय ने रविवार को निदेशक भवन के नजदीक आंबेडकर पार्क का उद्घाटन किया़ इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया. साथ में उनकी माता भी थीं. मौके पर एमसी मिश्रा, आलोक राय चौधरी, आरके सिन्हा, असीम नंदी, रवींद्र कुमार, एमके झा, पीपी साह, एके अधिकारी, डा़ दीपिका राय, मनोज ठाकुर, अभय श्रीवास्तव, सुबोध मिश्रा, सुशील मिश्रा, गोपाल महतो, तारिक सईद, रिषभ कुमार, निकु कुमारी, अभय अभयंकर, अनिल कुमार, बादल महली, राजू कुमार, देवाषीष, निर्मल रजक, एस रविदास, मो़ मोईनुद्वीन, एसके सरकार, विनोद पाठक, दिनेश भारती आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement