फुसरो/कथारा : सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के 39 कामगार मंगलवार को रिटायर हो गये. तीनों एरिया कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मान समारोह में विदाई दी गयी. ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में रिटायर हुए 11 कर्मियों को गुलदस्ता व उपहार देकर विदाई दी गयी.
Advertisement
सीसीएल : ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया से 39 कामगार हुए सेवानिवृत्त
फुसरो/कथारा : सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के 39 कामगार मंगलवार को रिटायर हो गये. तीनों एरिया कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मान समारोह में विदाई दी गयी. ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में रिटायर हुए 11 कर्मियों को गुलदस्ता व उपहार देकर विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि ढोरी जीएम पी वाजपेयी ने सेवानिवृत्त […]
मुख्य अतिथि ढोरी जीएम पी वाजपेयी ने सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सेवानिवृत्त होने वालों में फिरंगी मियां, बली राम, आरपीएन यादव, मनीलाल, झरी महतो, मंजू देवी, भुनेश्वर धोबी, रामपति देवी, प्रदीप कुमार महतो, लोकनाथ दास, विजय गौरी आदि शामिल है.
मौके पर एसओपी ललन कुमार, एसओए सुरेश कुमार सिंह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक एके मिश्रा, अरुण मंडल आदि मौजूद थे. इधर, बीएंडके एरिया के करगली ऑफिसर्स क्लब में एरिया से सेवानिवृत्त हुए 10 कामगारों को विदाई दी गयी.
मुख्य अतिथि एसओएम एसपी षाड़ंगी ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए कामगारों ने ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया. आगे का भविष्य खुशी से बितायें, यही कामना है. रिटायर होने वालों में मो असगर, भोला सतनामी, देव नारायण घोर, कलीम अंसारी, पीएन झा, बीएन नायक छत्तरी, विजय, बनारसी लाल, महेश प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल है. मौके पर गजेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद महतो, विजय सिंह, विश्वास वत्स, एचसी महतो आदि मौजूद थे.
कथारा के 18 कर्मी रिटायर : कथारा एरिया की विभिन्न परियोजनाओं से रिटायर हुए 18 कर्मियों को जीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त होने वालों में गोविंदपुर के खान प्रबंधक आरके पाठक, कथारा कोलियरी के ईएंडएम सीनियर अभियंता एके दास, सिविल सहायक अभियंता आइडीपी गुप्ता के अलावा कथारा कोलियरी के यदुनंदन पांडेय, स्वांग कोलियरी के दिनेश एक्का, क्षेत्रीय रीजनल स्टोर के अनंत प्रसाद सिंह, जारंगडीह के सिधेश्वर प्रसाद सिंह, एतवरिया, आरआर शॉप जारंगडीह के दिलीप कुमार, स्वांग वाशरी के नोनिया, शांति देवी, गोविंदपुर के कैलाश राम, कथारा वाशरी के चरका घांसी, राम कुमार कमार, दशरथ कमार, दिनेश्वर एमआरएस जीएम यूनिट के अखलेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय अस्पताल के भुनेश्वर घांसी आदि शामिल हैं.
मुख्य अतिथि जीएम एमके पंजाबी, विशिष्ट अतिथि एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कामगारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उपहारस्वरूप चांदी का सिक्का, सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र दिया. मौके पर एफएम पीके दास, एसओपी भरत जी ठाकुर, आइडीपी गुप्ता, आरके पाठक, एके दास, एसीसी सदस्य रामेश्वर साव, नागेश्वर करमाली, रामेश्वर कुमार मंडल, कामोद प्रसाद, अनूप कुमार सवाई, पीके जायसवाल, बाल गोविंद मंडल, एससी पासवान, आरके सिंह, गुरु प्रसाद मंडल, एसडी रत्नाकर, विनय सिन्हा, संजय कुमार दत्ता, मो नसीम, वसंत घांसी, कुसुमा देवी आदि उपस्थित थे. संचालन गुरु प्रसाद मंडल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement