कथारा : सीसीएल कथारा वाशरी पांच नंबर स्लरी पौंड बांध से 30 फीट नीचे खाई में एक कार जेएच (09डब्ल्यू- 8055) के गिरने से वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा चालक के साथ एक अन्य बाल-बाल बचा. झिरकी निवासी चालक जावेद अख्तर एवं साढ़ू अाफताब आलम घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल कार से निकाला और कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया. बाद में जावेद अख्तर को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. घटना बीती रात लगभग साढ़े दस बजे की बतायी जाती है.
Advertisement
कथारा वाशरी के स्लरी पौंड बांध की खाई में गिरी कार, बाल-बाल लोग
कथारा : सीसीएल कथारा वाशरी पांच नंबर स्लरी पौंड बांध से 30 फीट नीचे खाई में एक कार जेएच (09डब्ल्यू- 8055) के गिरने से वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा चालक के साथ एक अन्य बाल-बाल बचा. झिरकी निवासी चालक जावेद अख्तर एवं साढ़ू अाफताब आलम घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को […]
दिया गया बांध चौड़ीकरण का निर्देश : सूचना पर कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो सदल-बल घटना स्थल पहुंचे. स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया. बाद में कथारा वाशरी पीओ आरसी सिंह, पौंड इंचार्ज एसके श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सर्वे पदाधिकारी कुमार राकेश चंद्रा, एन हक, अभिजीत सरकार, एसके शर्मा, सुरक्षा पदाधिकारी रामनाथ राय, राकोमसं रीजनल अध्यक्ष इसराफिल अंसारी समेत कई लोगों ने घटनास्थल पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. पीओ आरसी सिंह ने स्लरी पौंड बांध के आवागमन के रास्ते पर ट्रांसपोर्टिंग सहित आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है. पौंड इंचार्ज एसके श्रीवास्तव को तत्काल बांध चौड़ीकरण का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement