खबर है कि फिल्म हैप्पी एंडिंग में सैफ अली खान और गोविंदा एक साथ काम करने जा रहे हैं और दोनों ही इस बात से उत्साहित हैं. इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज की भी मुख्य भूमिका है.
फिल्म की चर्चा करते हुए राज निधिमारू ने कहा कि वो और उनके सहयोगी डीके गोविंदा के बहुत बडे. फैन हैं, इसलिए उन्होंने गोविंदा को फिल्म में काम करने का अवसर दिया है. उल्लेखनीय है कि राज और डीके की फिल्म गो गोवा गॉन को काफी सफलता मिली है. किसी दौर में गोविंदा और सैफ अली खान समकक्ष नायक थे और दोनों ने शुरूआती दौर में काफी संघर्ष किया है. आज गोविंदा फिल्मों में कम नजर आ रहे हैं. लेकिन सैफ अली खान के लिए ये दौर काफी अच्छा है. ऐसे में दोनों की जोड़ी क्या कमाल करती है, यह देखना दिलचस्प होगा.