36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीसीएल के सब स्टेशन में अपराधियों का धावा

कथारा : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत माइंस रेस्क्यू के विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे अपराधियों ने धावा बोल कर उत्पात मचाया. अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार को बंधक बना कर 250 एमबीए के ट्रांसफॉर्मर का पार्ट्स-पुर्जे क्षतिग्रस्त कर लिया. करीब 288 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल (कीमत 80 हजार रुपये) को […]

कथारा : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत माइंस रेस्क्यू के विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे अपराधियों ने धावा बोल कर उत्पात मचाया. अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार को बंधक बना कर 250 एमबीए के ट्रांसफॉर्मर का पार्ट्स-पुर्जे क्षतिग्रस्त कर लिया. करीब 288 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल (कीमत 80 हजार रुपये) को जमीन में बहा दिया.

सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों के शोर मचाने के कारण अपराधी केबल, स्विच और ट्रांसफॉर्मर का क्वायल छोड़ कर भाग गये. जाते-जाते अपराधियों ने गार्ड अशोक कुमार का मोबाइल व टॉर्च (कीमत करीब 10 हजार) ले गये. सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त करने से माइंस रेस्क्यू कॉलोनी, सीएनडी कॉलोनी, जीएम बांग्ला कॉलोनी में बिजली और जलापूर्ति ठप है.
सब स्टेशन में दो गार्ड तैनात थे नाइट ड्यूटी में : कथारा के माइंस रेस्क्यू स्टेशन के मेन गेट पर दो सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार एवं सुखदेव मांझी शनिवार की रात नाइट ड्यूटी में थे.
रात करीब एक-डेढ़ बजे नाइट गार्ड अशोक कुमार रेस्क्यू कार्यालय के पीछे गश्त लगा रहे थे, तभी बाउंड्री को छेद कर 10-15 नकाबपोश अपराधी हथियारों से लैस होकर अंदर घुसे और उसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए निकट ट्रेनिंग सेंटर रूम में उसे बंद कर दिया.
इसके बाद घटना को अंजाम दिया. रेस्क्यू कार्यालय में डियूटी कर रहे कर्मी संजय कुमार व दूसरे सुरक्षा गार्ड सुखदेव मांझी को शक होने पर दोनों शोर मचाते हुए कॉलोनी की ओर भागे. क्षेत्रीय सुरक्षा गश्ती दल एवं कथारा ओपी पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर गश्ती दल व ओपी प्रभारी युधिष्ठर महतो दल बल के साथ पहुंचे. इसके बाद सामान छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने ट्रेनिंग रूम में बंद सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार को मुक्त कराया.
ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के बाद कॉलोनियों में बहाल होगी बिजली-पानी
इस संबंध में जीएम यूनिट के विद्युत विभाग में कार्यरत फोरमैन इंचार्ज महेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों ने सब स्टेशन में केबल और ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. करीब 80 हजार मूल्य के ट्रांसफॉर्मर ऑयल को जमीन पर बहा दिया. इससे काफी नुकसान पहुंचा है. कथारा ओपी में लिखित शिकायत की गयी है. क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर का मरम्मत कराया जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर का मरम्मत होने के बाद कॉलोनियों में बिजली-पानी बहाल की जायेगी.
बेरमो एिक्टविटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें