राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश): विख्यात तेलगू संगीतकार और पाश्र्व गायक जेट्टी वीरा राघवुलु का आज बीमारी के बाद निधन हो गया.82 वर्षीय राघावुलू के परिवार में उनकी पत्नी, चार पुत्र और एक पुत्री हैं.
वह पिछले दो महीने से बीमार थे और आज तड़के लगभग तीन बजे राजमुंदरी के मंगलावरापुपेटा इलाके में स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली.पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राघावुलू का ताल्लुक आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रामचंद्रपुरम के एक कृषक परिवार से था. उन्होंने लोकप्रिय गायक और संगीतकार घंतासाला के साथ लंबे समय तक काम किया.
जेवी राघवुलू के तौर पर जाने जाने वाले संगीतकार ने कुछ समय तेलुगु गायकों और संगीतकारों के वी महादेवन और एमएस विश्वनाथम के साथ भी कुछ समय तक काम किया. उन्होंने पाश्र्व गायन से अपने करियर की शुरुआत की और घंतासाला की अचानक मौत के बाद संगीतकार बन गये. 1970 में ‘द्रोही’ से एक संगीतकार के तौर पर काम शुरु करने के बाद उन्होंने लगभग 170 फिल्मों में संगीत दिया.