Advertisement
बोकारो : मैट्रिक के लिए 55 व इंटर के लिए बनेंगे 30 परीक्षा केंद्र
बोकारो : जिले में मैट्रिक के लिए 55 व इंटरमीडिएट के लिए 30 परीक्षा केंद्र बनेंगे. वहीं मदरसा के लिए आठ, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए सात, माध्यमिक संपूरक परीक्षा के लिए चार व इंटरमीडिएट संपूरक परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये है. डीसी मुकेश कुमार ने जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की हुई […]
बोकारो : जिले में मैट्रिक के लिए 55 व इंटरमीडिएट के लिए 30 परीक्षा केंद्र बनेंगे. वहीं मदरसा के लिए आठ, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए सात, माध्यमिक संपूरक परीक्षा के लिए चार व इंटरमीडिएट संपूरक परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये है. डीसी मुकेश कुमार ने जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की हुई बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में जैक को केंद्रों की सूची व विवरण भेजा है.
परीक्षा के बाद तीन मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किया गया है. मैट्रिक की कॉपी की जांच के लिए रामरूद्र प्लस टू उवि चास व इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर 2 डी इंटरमीडिएट साइंस के लिए बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर 9 ए को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
मैट्रिक के लिए तीन नये परीक्षा केंद्र बने व पांच हटाये गये : जिला स्तरीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने बैठक में मैट्रिक के लिए तीन स्कूल कॉलेजों में नये परीक्षा केंद्र बने व पांच स्कूलों से हटाये गये है. नये परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उवि महुआटांड़, देवी महतो इंटर कॉलेज व सीएन इंटर कॉलेज दुग्दा शामिल है. उपरोक्त स्कूलों में पिछले पांच वर्षों से परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. वहीं जिस स्कूलों से केंद्र हटाये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement