बोकारो: चास के राम नगर कॉलोनी निवासी विवाहिता सुनीता देवी को उसके ससुराल वालों ने मामूली सी बात पर मारपीट की और जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. फिलहाल उसका इलाज चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है.
सुनीता के बयान पर स्थानीय थाना में ससुर कालू पंडित, सास बेदामी देवी, भैंसुर अशोक पंडित, सास बेदामी देवी, पूजा कुमारी, गोतनी सुनीता देवी, राहुल कुमार, शंभु पंडित व किरण देवी को अभियुक्त बनाया गया है. सुनीता ने बताया है कि वह 27 जुलाई के अपराह्न् तीन बजे चापाकल से पानी भर रही थी.
चापाकल का वासर टूट गया. इसी बात पर पति से झगड़ा हुआ. झगड़ा देख कर ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य आये. वह भी मारपीट करने लगे. इसी दौरान गोतनी सुनीता देवी ने शरीर पर केरोसिन उड़ेल दिया. सास ने माचिस जला कर आग लगा दिया. विवाहिता ने जब बचाओ-बचाओ चिल्लाया तो उसका पति आया. आग बुझा कर अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया.