पीड़िता का मोबाइल व साइकिल भी छीन लिया, मामला हुआ दर्ज
Advertisement
काम दिलाने का झांसा दे महिला मजदूर से गैंगरेप
पीड़िता का मोबाइल व साइकिल भी छीन लिया, मामला हुआ दर्ज बोकारो :सेक्टर 12 के बिरसा बासा निवासी एक 23 वर्षीय महिला मजदूर से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म की शिकार महिला घटना के बाद काफी डरी हुई थी. घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्तों ने उसकी हत्या करने का प्रयास […]
बोकारो :सेक्टर 12 के बिरसा बासा निवासी एक 23 वर्षीय महिला मजदूर से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म की शिकार महिला घटना के बाद काफी डरी हुई थी. घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्तों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह वह अभियुक्तों की चंगुल से छूटकर जंगल से भागते हुए मुख्य सड़क पर पहुंची और अपनी जान बचायी.
डर के कारण पीड़िता ने घटना की प्राथमिकी चार दिन बाद चास महिला थाना में दर्ज करायी है. मामले में दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. महिला मजदूरी का काम करती है. उसके पति भी दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं.
काम के बहाने बाइक से ले गये जंगल : गत 13 सितंबर को महिला को-ऑपरेटिव कॉलोनी में सुबह साढ़े आठ बजे के आस-पास काम की तलाश में लेबर स्टैंड में खड़ी थी. इसी दौरान दो मिस्त्री काले रंग की बाइक से महिला के पास आये. मजदूरी का काम करने के लिए सूचिका समेत दो महिला को सेक्टर दो बकरी बाजार के पास बुलाया.
एक अन्य महिला मजदूर दोनों मिस्त्री के साथ बाइक पर बैठकर चली गयी. सूचिका अपनी साइकिल से उनके पीछे-पीछे जाने लगी. बकरी बाजार के निकट बाइक पर सवार मिस्त्री ने बताया : राम मंदिर की तरफ आगे बढ़ो. वहां काम करना है. महिला जब राम मंदिर के निकट रिक्शा स्टैंड के पास पहुंची तो बाइक पर सवार दोनों मिस्त्री एक अन्य महिला को कहीं उतार कर उसके पास पहुंचे. महिला की साइकिल एक अन्य व्यक्ति को देकर बाइक पर बैठाकर पत्थरकट्टा चौक के तरफ ले जाने लगे. महिला ने जब विरोध किया, तो जान से मार देने की धमकी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement