बोकारो: भाई-बहन का स्नेह तो वही पुराना है, पर बदल गयी है जमाने के साथ राखियां. ‘येन बद्धो बलि राजा, दानवेंद्रो महाबल:, तेन त्वाम प्रति बंधनानि, रक्षामचालमाचला’-रक्षाबंधन के इस मंत्र लोग तो भूलने लगे हैं, पर गूगल है ना! रक्षाबंधन 10 अगस्त को है. रंग-बिरंगी राखियों से चास-बोकारो का बाजार पट गया है. बहनें राखी की तैयारी में जुट गयी हैं. बाजार में राखी पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बिक रही है. इस बार कई अनोखी राखी बाजार में आयी है.
वाटर प्रूफ राखी लिफाफा 500 बिके : रक्षाबंधन के मौके पर सेक्टर 2 स्थित प्रधान डाक घर बोकारो में वाटर प्रूफ राखी लिफाफा बिक रहे हैं. इसमें बहनें अपने भाई को सही-सलामत राखी भेज सकती हैं. कारण पानी में भींगने के बावजूद लिफाफा खराब नहीं होता. साथ ही स्पेशल लिफाफा होने के कारण डिलिवरी भी प्राथमिकता के आधार पर होगी. डाकपाल सोमनाथ मित्र ने मंगलवार को बताया : अभी तक लगभग पांच सौ लिफाफा बिक चुके हैं. अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लिफाफा की कीमत साढ़े सात रुपये है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है.
ऑडियो-वीडियो सीडी की बिक्री बढ़ी : रक्षाबंधन के ऑडियो-वीडियो सीडी की बिक्री बढ़ गयी है. हिंदी फिल्मों के रक्षाबंधन संबंधी गीतों के कलेक्शन सीडी की मांग बहुत अधिक है. साथ ही पुराने गीतों पर नये वीडियो सीडी की बिक्री भी हो रही है. सिटी सेंटर स्थित ऑडियो-वीडियो सीडी विक्रेता शंभु यादव ने बताया : सीडी की अच्छी बिक्री हो रही है. अभी तक 100 से अधिक ऑडियो-वीडियो सीडी बेच चुका हूं. रक्षाबंधन की ऑडियो-वीडियो सीडी का एक लॉट खत्म होने वाला है. दूसरे लॉट के लिए आर्डर दे दिया है.
सलवार-सूट व कुरता-पायजामा की डिमांड : बहन को रक्षाबंधन में नया सलवार-सूट चाहिए तो भाई के लिए कुरता-पायजामा चाहिए. यह रक्षाबंधन का पारंपरिक परिधान है. इस कारण कपड़ा दुकानों में इनकी बिक्री बढ़ गयी है. पर्व को देख दुकानदारों ने भी पूरी तैयारी की है. सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित कपड़ा दुकान संचालक ने बताया : दुकान में भाई-बहन की भीड़ अधिक हो रही है. बहन तरह-तरह के सूट पीस व सलवार-सूट पसंद कर रही हैं तो भाई कुरता-पायजामा व जिंस-शर्ट.
बच्चों के लिए राखी यानी खिलौना
बाजार में बच्चों के लिए तरह-तरह की राखी आयी है. इनमें कई राखी ऐसी है, जिनके साथ खिलौना भी है. बच्चों के लिए खासकर टैडी बियर, जय हनुमान, जय भीम, डोरेमोन, मिकी माउस, स्पाईडर मैन वाली राखी की डिमांड अधिक है. इसकी कीमत प्रति राखी 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक है. राखी के साथ जलने वाले पेन की बिक्री खूब हो रही है. इसकी खासियत यह है कि पेन को हिलाने के बाद उसमें लाइट जलती है. लाइट थोड़ी देर बाद बंद हो जाती है. यह बच्चों को भा रही है.
युवाओं को भा रही ब्रेसलेट राखी
युवाओं को ब्रासलेट वाली राखी भा रही है. यह गोल्डेन व सिल्वर कलर में बिक रही है. खास तरह के गिफ्ट पैक राखी की भी डिमांड हैं. इसमें राखी के अलावा रोड़ी, चंदन व अक्षत भी साथ-साथ मिल रहा है. धार्मिक राखी भी बिक रही है. इनमें भगवान गणोश, शुभ का प्रतीक कलश, स्वास्तिक आदि शामिल हैं. जैसी राखी वैसी कीमत. राखी दुकानों पर अक्षत, रोड़ी, चंदन व मिश्री का एक पैकेट भी बिक रहा है. युवतियों को नग वाली राखी पसंद आ रही है तो महिलाओं को धागे वाली.