35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंचितों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना डीसी का लक्ष्य

बोकारो: उपायुक्त उमाशंकर सिंह का शिक्षा व स्वास्थ्य से प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वे शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी तरह-तरह की योजनाओं को खुले मंच से बताते हैं. विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों को समझाते हैं कि कैसे शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग में सुधार लाने के लिए […]

बोकारो: उपायुक्त उमाशंकर सिंह का शिक्षा व स्वास्थ्य से प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वे शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी तरह-तरह की योजनाओं को खुले मंच से बताते हैं. विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों को समझाते हैं कि कैसे शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग में सुधार लाने के लिए मासिक सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएस को बेहतर काम करनेवाले कर्मियों व चिकित्सकों की सूची बनाने का निर्देश दिया. सूची में शामिल लोगों को सीएस कार्यालय में हर माह सम्मानित भी करते हैं.

सहिया के माध्यम से वंचित लोगों तक पहुंचें : डीसी मानते हैं कि जिला की आबादी के 40 प्रतिशत लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से महरूम हैं. न तो वे अस्पताल पहुंच पाते हैं और न ही ढंग से दवा ही ले पाते हैं. ऐसी स्थिति में सहिया के माध्यम से उन वंचित लोगों तक पहुंचने की बात डीसी कहते हैं. सोमवार (28 जुलाई) को सदर अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान डीसी सहिया बहनों से अपील भी की.

उपायुक्त ने की सम्मान की पहल

लोक सभा चुनाव के समय गोमिया में बम विस्फोट के दौरान जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मियों ने साहस का परिचय दिया था, उसकी तारीफ डीसी ने खुले मंच से की थी. साथ ही उत्साह वर्धन के लिए सीएस कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करवाया. उसमें चिकित्सक डॉ राकेश रंजन, डॉ बच्च प्रसाद सहित दर्जन भर स्वास्थ्य कर्मियों व सहिया बहनों को भी सम्मानित किया था. इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलाने की बात भी सीएस से कही थी. अब तक दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी, सहिया व चिकित्सक डीसी के हाथों सम्मानित हो चुके हैं.

जो बेहतर कार्य करते हैं, उन्हें अवश्य ही सम्मानित करना चाहिए. इससे कार्य संस्कृति में बदलाव आता है. लोगों में उत्साह व जोश दोगुना होता है. स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित करने की योजना को एक बेहतर पहल कहा है. साथ ही राज्य स्तर पर भी बोकारो के स्वास्थ्य कर्मियों की सूची मांगी है. वहां भी सरकार के हाथों बेहतर स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उमाशंकर सिंह, उपायुक्त, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें