ललपनिया : नक्सलियों के खिलाफ झुमरा पहाड़ व लुगू छेत्र में सर्च अभियान जारी है. बोकारो एसपी पी मुरुगम व सीआरपीएफ कमांडेंट अखिलेश सिंह सर्च अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सर्च अभियान के दौरान क्षेत्र में आवाजाही करने वालों के अलावा जंगल में भी अनजान लोगों पर पैनी नजर बनी हुई है. अभियान एएसपी उमेश कुमार ने कहा कि नक्सलियों की लुकाछिपी बहुत जल्द खत्म होगी. शीघ्र ही नक्सली या तो क्षेत्र से भाग जायेंगे, नहीं तो पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Advertisement
नक्सलियों की लुका-छिपी होगी बंद भागेंगे या होंगे गिरफ्त में : एएसपी
ललपनिया : नक्सलियों के खिलाफ झुमरा पहाड़ व लुगू छेत्र में सर्च अभियान जारी है. बोकारो एसपी पी मुरुगम व सीआरपीएफ कमांडेंट अखिलेश सिंह सर्च अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सर्च अभियान के दौरान क्षेत्र में आवाजाही करने वालों के अलावा जंगल में भी अनजान लोगों पर पैनी नजर बनी हुई है. अभियान एएसपी […]
सशक्त टीम लगी है टोह लेने में : एएसपी उमेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल रहा है. बीते दिन टूटी झरना के पास पुलिस की गिरफ्त में आते-आते नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. दोनों ओर से फायरिंग भी हुई, लेकिन जंगल का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. नक्सलियों के खिलाफ जारी सर्च अभियान में सैट, सीआरपीएफ, जैप के जवान जुटे हैं. इसके अलावा क्षेत्र में कोबरा बटालियन भी नक्सलियों की टोह लेने को तैयार हैं.
सघन रणनीति को ले सतत सक्रियता : विदित हो कि बीते दिन दनिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन दोहरीकरण में पुल निर्माण में कई कीमती मशीन को नक्सलियों द्वारा फूंकने की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में सघन अभियान चलाने को लेकर पुलिस लगातार रणनीति बना रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement