लापरवाही : बीएसएल के नगर सेवा विभाग की खुली पोल
Advertisement
बाजार-मकान-दुकान-क्वार्टर सब जगह पानी ही पानी
लापरवाही : बीएसएल के नगर सेवा विभाग की खुली पोल बोकारो :बाजार-मकान-दुकान-क्वार्टर…सभी जगह पानी ही पानी…सावन की हल्की फुहार ने ही बीएसएल के नगर सेवा विभाग की पोल खोल दी है. सिटी सेंटर सेक्टर-04, लक्ष्मी मार्केट सेक्टर-04 सहित विभिन्न सेक्टरों के सेंटर मार्केट में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शहर के चौक -चौराहों […]
बोकारो :बाजार-मकान-दुकान-क्वार्टर…सभी जगह पानी ही पानी…सावन की हल्की फुहार ने ही बीएसएल के नगर सेवा विभाग की पोल खोल दी है. सिटी सेंटर सेक्टर-04, लक्ष्मी मार्केट सेक्टर-04 सहित विभिन्न सेक्टरों के सेंटर मार्केट में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शहर के चौक -चौराहों पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. नाली का गंदा पानी सेक्टरों के क्वार्टर में घुस रहा है. आश्चर्य यह है कि इस साल बारिश कम हुई है, तो यह आलम है. जब सामान्य बारिश होती तो क्या आलम होता.
पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ही हल्की बारिश के बाद ही शहर में जगह-जगह जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विभिन्न सेक्टरों में नाली का गंदा पानी क्वार्टर में घुसने की समस्या पर सेक्टर वासियों का कहना है कि नाली की साफ -सफाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है. इस कारण बारिश होते ही नाली का गंदा पानी क्वार्टर में घुस जाता है. सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है. यही कारण चौक -चौराहे पर जल-जमाव की समस्या का भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement