पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी सहमति
Advertisement
बोकारो में जल्द बनाया जायेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी सहमति बोकारो :बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सोमवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ध्यान बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण पर दिलाया. निर्माण के लिए सेल से जेएससीए को जमीन हस्तांतरित करने की कार्रवाई शीघ्र करने की बात कही. साथ […]
बोकारो :बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सोमवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ध्यान बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण पर दिलाया. निर्माण के लिए सेल से जेएससीए को जमीन हस्तांतरित करने की कार्रवाई शीघ्र करने की बात कही. साथ ही श्री प्रधान की बात बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी से कराया, ताकि स्टेडियम निर्माण की योजना धरातल पर शीघ्र उतारी जा सके. विधायक ने बताया श्री प्रधान ने स्टेडियम के निर्माण संबंधी मांग पर सहमति जतायी है.
बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइओ पीके सिंह व इडी पीएंडए मुकुल प्रसाद को जेएससीए को जमीन हस्तांतरित करने संबंधी सभी कार्रवाई जल्द कराने को कहा है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन बोकारो में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी में है. बीएसएल की ओर से स्टेडियम के लिए 22 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. लगभग 250 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा. इससे स्थानीय खिलाड़ियों को फायदा होगा.
केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र सौंपा : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बोकारो निवास में मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में बीएसएल की ओर से संचालित बीजीएच में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू करने, बीएसएल के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियोजन देने, चतुर्थवर्ग के पदों को पुन:
विस्थापितों के लिए आरक्षित करने आदि शामिल है. इस्पात मंत्री ने मांग पत्र के आलोक में पहल करने के लिए बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में धनंजय फौलाद, विनय आनंद, गोल्डी सिंह, शैलेंद्र कुमार, अनुज कुमार, जीतेंद्र कुमार, अभिषेक तिवारी शामिल थे.
इस्पात मंत्री को सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने सौंपा मांग पत्र : एचएससीएल स्वैच्छिक सेवा-सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को इस्पात मंत्री मांग पत्र सौंपा. पत्र में एचएससीएल को पुन: इस्पात मंत्रालय के अधीन करने व कार्यरत सभी कर्मियों के भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय लेने की मांग की है. स्मार पत्र देने में भाजपा के वरीय नेता केके मुन्ना, एसएन प्रसाद, एचएससीएल कर्मी मनीष कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement