बोकारो : सेक्टर 12 ए अपना बाजार के निकट झोपड़ी निवासी मुन्ना साह के आवेदन पर रविवार को स्थानीय सेक्टर 12 थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले में पड़ोस में रहने वाले पिंटू यादव, छोटका यादव, पिंटू की पत्नी, संवरू की पत्नी, खुशबू कुमारी व बुच्ची कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है.
मुन्ना के अनुसार, शनिवार की रात तीन बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान से पिंटू व छोटका यादव चोरी कर रहे हैं. शोर करने पर दोनों दुकान का कुछ समान लेकर भाग गये. इस संबंध में मुन्ना व मुन्ना की पत्नी विमला देवी पूछताछ करने अभियुक्तों के घर गयी तो अभियुक्तों ने गाली-गलौज कर मारपीट की.