एक शिफ्ट में कार्य के दौरान हुई दुर्घटना
Advertisement
बीएसएल : सीआरएम में क्रेन का रोप टूटा, कर्मी घायल
एक शिफ्ट में कार्य के दौरान हुई दुर्घटना कर्मी ए रब का बाया पैर टूटा, दायें में चोट बोकारो :बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम विभाग में गुरुवार को क्रेन का रोप अचानक टूटने से सीनियर क्रेन ऑपरेटर ए रब घायल हो गये. घटना के बाद कर्मी को तुरंत बीजीएच ले जाया गया. दुर्घटना में कर्मी […]
कर्मी ए रब का बाया पैर टूटा, दायें में चोट
बोकारो :बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम विभाग में गुरुवार को क्रेन का रोप अचानक टूटने से सीनियर क्रेन ऑपरेटर ए रब घायल हो गये. घटना के बाद कर्मी को तुरंत बीजीएच ले जाया गया. दुर्घटना में कर्मी का बाया पैर फ्रेक्चर हो गया है, जबकि दायें में चोट लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर नौ बी, क्वार्टर नंबर 310 निवासी ए रब ए शिफ्ट ड्यूटी में थे.
लगभग दोपहर 12 बजे वाईजेड-2 क्रेन का रोप अचानक टूट गया. इससे उसका बॉटम ब्लॉक व मैगनेट क्वायल ऊपर से कर्मी पर गिर गया. इस घटना में ए रब के बायें पैर में फ्रेक्चर हो गयी, जबकि दायें पैर में चोट लगी. तुरंत कर्मी को लेकर अधिकारियों की टीम बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंची.
जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद प्लास्टर किया. इलाज के लिए बीजीएच में दाखिल कर लिया है. फिलहाल कर्मचारी की स्थिति खतरे से बाहर है. चिकित्सक इलाज में जुटे हुए हैं. श्री रब सीआरएम विभाग में सीनियर ऑपरेटर क्रेन के पद पर कार्यरत हैं. उनका स्टाफ नंबर 679467 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement