20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग की लापरवाही, अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए उखाड़ दिया सड़क, मिट्टी डाल छोड़ा

चास : चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-35 स्थित भवानीपुर साइड के सांगजोरी टोला में पांच जुलाई को बिजली विभाग की ओर से अंडरग्राउंड केबलिंग किया गया. इसके लिए विभाग की ओर से पूरी सड़क को उखाड़ दिया गया और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया. इस कारण अब हल्की बारिश होने पर ही पूरी सड़क […]

चास : चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-35 स्थित भवानीपुर साइड के सांगजोरी टोला में पांच जुलाई को बिजली विभाग की ओर से अंडरग्राउंड केबलिंग किया गया. इसके लिए विभाग की ओर से पूरी सड़क को उखाड़ दिया गया और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया. इस कारण अब हल्की बारिश होने पर ही पूरी सड़क कीचड़मय हो गयी है. इससे लोगों का घर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

बुधवार को स्थानीय निवासी अजय कुमार शर्मा, विक्रम शर्मा, सृष्टिधर कर्मकार, भोलेनाथ सिंह, जयप्रकाश शर्मा, सपन शर्मा ने कहा कि बीते 25 दिनों से इस समस्या से जूझ रहे हैं. ना तो बिजली विभाग ने दुबारा ध्यान दिया और ना ही स्थानीय पार्षद की ओर से किसी प्रकार का कदम उठाया गया. जबकि इस टोला में एक दर्जन से अधिक परिवार रहते है. सबसे अधिक बच्चों व बुजुर्गों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.
लोगों ने चास नगर निगम में शिकायत दर्ज करायी है. मानिक चंद्र शर्मा, शांतिपद शर्मा, राधे शर्मा, रमेश, कृष्णा शर्मा ने कहा कि इस सड़क के एक छोर पर जहां एक इंटरमीडिएट कॉलेज संचालित हैं तो दूसरे छोर पर एक निजी विद्यालय संचालित है. सांगजोरी की सड़क से ही सैकड़ों विद्यार्थियों का आना-जाना है.
लेकिन जबसे यह सड़क मिट्टी से सनी है, तब से विद्यार्थियों को आवाजाही करने के लिये दूसरे रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा है. एक दूसरे टोला से घूमकर स्कूल या कॉलेज जाना पड़ता है. कहा कि बिजली विभाग में भी मौखिक रूप से शिकायत की गयी, लेकिन सिर्फ टाल-मटोल किया जा रहा है. कहा कि ऐसे में लोगों को आंदोलन करने में बाध्य होना पड़ेगा.
उक्त कार्य ठेकेदार की ओर से किया गया है. केबलिंग के बाद अगर सड़क को सुचारू नहीं बनाया गया है तो इसकी जांच करायी जायेगी. जांच कर ठेकेदार को सड़क आवाजाही लायक बनाने का निर्देश दिया जायेगा. अन्यथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मुकुल कुमार गौड़वरे, अधीक्षण अभियंता, चास सर्किल विद्युत विभाग
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel