बोकारो: क्वार्टर लाइसेंस योजना में बचे हुए सेक्टर, नीचे तल्ला व डी टाइप क्वार्टर को शामिल करने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मी बुधवार से सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के पास आमरण अनशन पर बैठ गये.
एनसीपी के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा : वर्तमान लाइसेंस योजना बोकारो प्रबंधन का सराहनीय कदम है, इसे और पारदर्शी बनाने की जरूरत है. सेक्टर दो के नीचे के आवास लाइसेंस में नहीं देना गलत है. एक ही तरह की योजना से कुछ ही सेवानिवृत्त कर्मी लाभांवित हो रहे है, कुछ अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
अनशन पर एसपी केशरी, एसपी सिंह बैठे हैं. मौके पर बी प्रसाद, आरए ओझा, सीडीपी शर्मा, एसएन तिवारी, जे तिवारी, बीके सिंह, नागेंद्र सिंह, विजय वर्मन, नंद किशोर सिंह, मनोज शर्मा, अजरुन राव, आरए राम, एनके भदुरिया, केपी सिंह, मदन प्रसाद, प्रभात सिंह आदि उपस्थित थे.