बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से एक स्कॉरपियो व दो बाइक चोरी हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय बीएस सिटी थाना को दी गयी है. पलामू के चैनपुर निवासी अशोक कुमार गुप्ता की नयी स्कॉरपियो गाड़ी सेक्टर दो ए, आवास संख्या 03-184 के पास से शनिवार को चोरी हो गयी.
Advertisement
विभिन्न क्षेत्रों से एक स्कॉर्पियो व दो बाइक चोरी
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से एक स्कॉरपियो व दो बाइक चोरी हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय बीएस सिटी थाना को दी गयी है. पलामू के चैनपुर निवासी अशोक कुमार गुप्ता की नयी स्कॉरपियो गाड़ी सेक्टर दो ए, आवास संख्या 03-184 के पास से शनिवार को चोरी हो गयी. श्री […]
श्री गुप्ता अपनी नयी स्कॉरपियो लेकर सेक्टर दो ए स्थित अपने साला के पास आये थे. स्कॉरपियो को साला के आवास के पास लॉक कर रात के समय खड़ा किया था.
अहले सुबह स्कॉरपियो गायब मिली. बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के तेतुलिया निवासी श्याम मांझी की बाइक (जेएच09एक्स-9916) को-ऑपरेटिव कॉलोनी के कृष्णा नर्सिंग होम के पास से चोरी हो गयी. श्री मांझी बाइक से नर्सिंग होम गये थे. इस दौरान बाइक को लॉक कर नर्सिंग होम के बाहर खड़ा किया था. कुछ देर के बाद जब वह लौटे तो बाइक गायब हो चुकी थी.
चास के तेतुलिया आर्दश कॉलोनी निवासी शिक्षक अर्जुन उपाध्याय की बाइक सेक्टर दो सी, आवास संख्या 03-37 के सामने से चोरी हो गयी. शिक्षक उक्त आवास में ट्यूशन पढ़ाने गये थे. इस दौरान बाइक को आवास के बाहर लॉक कर खड़ा किया था. एक घंटा के बाद जब वह लौटे तो बाइक गायब थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement