बोकारो: नगर के सेक्टर छह डी, आवास संख्या 2185 निवासी अनिल रजक (36 वर्ष) ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक बोकारो इस्पात संयंत्र का कर्मचारी था. उसे अनुकंपा के आधार पर अपने पिता स्वर्गीय सोना राम रजक के जगह संयंत्र में नौकरी मिली थी. यह घटना मंगलवार की शाम पांच बजे के आस-पास की है. घटना के समय अनिल रजक की पत्नी व उसके दो पुत्र (12 वर्ष और 08 वर्ष का) घर में ही थे.
पुलिस के अनुसार, अनिल रजक शराब पीने का आदी था. वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया. पत्नी से झगड़ा करने के बाद पत्नी व बच्चों को भीतर के कमरे में बंद कर दिया. बाहर वाले कमरा में आकर दरवाजा बंद कर अनिल ने कपड़ा के सहारे पंखा से झूल कर आत्महत्या कर ली. अनहोनी की आशंका को भांप कर पत्नी ने घर के भीतर से ही पुलिस को फोन लगाया. कुछ देर में पुलिस पहुंची. कमरे का दरवाजा खोल कर पत्नी व बच्चों को बाहर निकाला.
इसके बाद बाहर वाले कमरा का दरवाजा तोड़ा गया. घर के अंदर अनिल रजक का शव फंदे से झूलता मिला. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नीचे उतारा गया. शव को देख कर पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवा दिया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा.