बोकारो: सोमवार को शाम लगभग चार बजे डीसी उमाशंकर सिंह अचानक कैंप दो स्थित सदर अस्पताल पहुंच गये. डीसी के अस्पताल पहुंचने की सूचना पाकर सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह भी तुरंत अस्पताल पहुंचे.
डीसी ने अस्पताल का एक चक्कर लगाया. डेंटल व चक्षु चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली. अल्ट्रा साउंड मशीन, एक्स-रे, इसीजी सहित अन्य सुविधाओं की सूची देखी. डीसी ने सदर अस्पताल के डीएस डॉ अजरुन प्रसाद से निबंधन राशि व जांच राशि की जानकारी मांगी. उपलब्ध रजिस्टर की जांच की. सदर अस्पताल के रजिस्टर के अनुसार अस्पताल को 94 हजार 750 रुपये की आमदनी हुई है. डीसी ने सिविल सजर्न डॉ सिंह से कहा : ओपीडी निबंधन की राशि को एचएमएस (हेल्थ मैनेजमेंट सोसाइटी) के खाते में जमा करा दें. पैथोलॉजी सहित अन्य जांच से आमदनी की राशि को अस्पताल के रख-रखाव, साफ-सफाई, लैब केमिकल खरीदारी सहित अन्य कार्य में उपयोग करें. इस दौरान डीसी अस्पताल में करीब एक घंटा रहे. पांच बजे के आसपास सदर अस्पताल से निकले. मौके पर सीएस डॉ सिंह, डीएस डॉ अजरुन प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.