बोकारो : बीएसएल के पीएफआरएस विभाग में गुरुवार को 9.4 मेगावाट टर्बो कंप्रेशर रोटर का डाइनेमिक बैलेंसिंग कार्य हुआ. कार्य का अवलोकन इडी संकार्य आरसी श्रीवास्तव ने किया. श्री श्रीवास्तव ने कार्य को करने के लिए टीम को बधाई दी. कम लागत व कम समय में मशीनों के अनुरक्षण के लिए नये तरीके अपनाने का संदेश दिया.
Advertisement
बीएसएल : मशीनों के डाउन टाइम में आयेगी कमी
बोकारो : बीएसएल के पीएफआरएस विभाग में गुरुवार को 9.4 मेगावाट टर्बो कंप्रेशर रोटर का डाइनेमिक बैलेंसिंग कार्य हुआ. कार्य का अवलोकन इडी संकार्य आरसी श्रीवास्तव ने किया. श्री श्रीवास्तव ने कार्य को करने के लिए टीम को बधाई दी. कम लागत व कम समय में मशीनों के अनुरक्षण के लिए नये तरीके अपनाने का […]
पीएफआरएस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाइनेमिक बैलेंसिंग की नयी विधि से पहली बार बैलेंसिंग अपने आंतरिक संसाधनाें से दो दिनों में पूरा किया. इससे अनुरक्षण की लागत में कमी हुई. मशीनों के डाउनटाइम में भी कमी आयेगी. महापब्रंधक (पीएफ) केके ठाकुर के मार्ग दर्शन में कार्य पूरा हुआ. कार्य में उपमहाप्रबंधक (टीबीएस) एसके पांडेय, उप महापब्रंधक (पीईबी) डी राय, उप महापब्रंधक (पीईबी) केबी पांडेय, प्रबंधक (पीएफआरएस) केपी चौरसिया, उप प्रबंधक (पीईबी) पीके भारती, सहायक प्रबंधक (पीईबी) एस मिश्रा व पीएफआरएस के कर्मचारियों का अहम् योगदान रहा. महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह, महाप्रबंधक (पीएफ) केके ठाकुर, उप महापब्रंधक (शॉप्स एवं फाऊंड्री) संजय कुमार, उप महापब्रंधक (पीईबी) डी राय, उप महापब्रंधक (मशीन शॉप) पीपी राव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement