झुमरीतिलैया (कोडरमा): बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही यात्री बस बंगाल टाइगर (डब्ल्यूबी 53 बी 1610) को मंगलवार की रात 12 बजे सड़क लुटेरों ने अगवा कर लिया. लुटेरे बस को गझंडी जंगल की ओर ले गये. यहां हथियार के बल पर दो घंटे तक यात्रियों से लूटपाट की. उनके पास से पैसा, मोबाइल, जेवर समेत लाखों के सामान लूट लिये. बस चालक व कुछ यात्रियों के साथ मारपीट की. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लूटपाट करने के बाद लुटेरे पहले पैदल निकले. बाद में सफेद रंग की बोलेरो में सवार होकर फरार हो गये. देर रात चालक घायल हालत में बस लेकर तिलैया थाना पहुंचा.
तिलैया थाने में मामला दर्ज : यात्रियों द्वारा बयान दर्ज कराने कराने के बाद पुलिस ने रात में ही यात्रियों को बस के साथ गंतव्य की ओर भेज दिया. इस मामले में बस चालक असीट सुर चौधरी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. सूचना पर एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम व थाना प्रभारी केपी यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
बस में 57 यात्री सवार थे
घायल बस चालक असीत सुर चौधरी ने बताया : रात आठ बजे बिहारशरीफ से बस खुली थी. बस में 57 यात्री सवार थे. रात 11 बजे बस चाराडीह स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची. यहां डीजल भराया. कुछ देर बाद एक यात्री उसके पास आया और तबीयत खराब होने का बहाना बना कर बस रोकने को कहा. मैंने उससे टिकट मांगा, तो उसने हथियार निकाल लिया और खुद बस चलाने लगा. बस में सवार आठ-नौ लुटेरे यात्रियों से लूटपाट करने लगे. मेरे पास से 4700 नकद व कंडक्टर से भी पैसा छीन लिया. बस को जंगल ले जाकर यात्रियों के कीमती सामान लूट लिये. सभी अपराधी 20 से 30 वर्ष के बीच के थे.
घाटी में भी कई वाहनों से लूट
इधर, सड़क लुटेरों ने मंगलवार की रात कोडरमा घाटी में भी कई वाहनों में लूटपाट की. इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
एक एएसआइ निलंबित, दूसरा पुरस्कृत
एसपी संगीता कुमारी ने बताया कि पुलिस गश्ती दल ने लापरवाही बरती. इसके लिए तिलैया थाने में तैनात एएसआइ बालचंद दुबे को निलंबित कर दिया गया है. एएसपी व डीएसपी के नेतृत्व में दो टीम बनायी गयी है. अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे. एसपी ने बताया कि दूसरी ओर कोडरमा घाटी में लूटपाट रोकने के लिए पुलिस ने सक्रियता दिखायी. इसके लिए एएसआइ रामानंद व टीम को पुरस्कृत किया गया है.