35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों को सीखने व बढ़ने का अवसर देता है सेल : प्रसाद

बोकारो: सेल के वर्ष 2014 के एक्सटेंशन बैच के प्रबंध प्रशिक्षुओं के एक दल का प्लांट इंडक्शन कार्यक्रम बीएसएल में मंगलवार को शुरू हुआ. उद्घाटन इडी शीतांशु प्रसाद ने किया़ श्री प्रसाद ने प्रशिक्षुओं का सेल परिवार में स्वागत किया तथा महारत्न कंपनी का हिस्सा बनने पर बधाई दी़ कहा : सेल प्रबंधन अपने कर्मियों […]

बोकारो: सेल के वर्ष 2014 के एक्सटेंशन बैच के प्रबंध प्रशिक्षुओं के एक दल का प्लांट इंडक्शन कार्यक्रम बीएसएल में मंगलवार को शुरू हुआ. उद्घाटन इडी शीतांशु प्रसाद ने किया़ श्री प्रसाद ने प्रशिक्षुओं का सेल परिवार में स्वागत किया तथा महारत्न कंपनी का हिस्सा बनने पर बधाई दी़ कहा : सेल प्रबंधन अपने कर्मियों को सीखने और बढ़ने के बेहतर अवसर प्रदान करती है.

इससे जुड़ना गर्व का विषय है़. उन्होंने प्रशिक्षुओं को इंडक्शन कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण अवधि का सदुपयोग करने व सीखने के अवसरों का भरपूर लाभ उठाने का सुझाव दया़ एक्सटेंशन बैच में कुल 13 प्रबंध प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया है़. इनमें से 11 प्रशिक्षुओं की पदस्थापना बीएसएल में की गयी है, जबकि दो अन्य की पदस्थापना एसआरयू में हुई है.

संचालन कनीय प्रबंधक (एचआरडी) स्वाति चटर्जी ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (एचआरडी) नीरजा शर्मा ने किया. मौके पर महाप्रबंधक (एचआरडी एवं शिक्षा) बी मुखोपाध्याय, उप महाप्रबंधक (एचआरडी) पीआर बालासुब्रहमणियन, सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें