चास : जिले में किसी भी कीमत पर अवैध उत्खनन नहीं चलेगा. इस मामले में जिला प्रशासन गंभीर है. अवैध उत्खनन पर नियंत्रण पाने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र को सघन छापेमारी अभियान चलाना पड़ेगा, तभी अवैध उत्खनन पर अंकुश लगेगा. यह कहना है उपायुक्त बोकारो उमाशंकर सिंह का. वह शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. डीसी श्री सिंह ने कहा : जिले में दर्जनों अवैध क्रेशर चल रहे हैं.
इससे खनन विभाग शीघ्र चिह्न्ति कर बंद कराये. अवैध उत्खनन जारी रहा तो खनन विभाग पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की बात कहीं. डीसी ने बंद पड़े कोयला खदान को बालू से बंद करने का निर्देश सीसीएल व बीसीसीएल प्रशासन को दिया. कहा : रेल भूमि में भी अवैध उत्खनन होने का शिकायत लगातार मिल रही है. इसके लिए जिला प्रशासन व रेल प्रशासन दोनों मिल कर काम करे. मौके पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, चास एसडीएम श्याम नारायण राम,बेरमो एसडीएम राहुल कुमार सिन्हा सहित खनन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.