बोकारो: पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. इससे जीवन सफल होता है. मानव जीवन की सभी सुखद इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
इसमें खाने-पीने व आचरण संबंधी कोई बंधन नहीं है. ये बातें पप्र की मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने मंगलवार को सेक्टर 1सी/181 में आयोजित पप्र की प्रार्थना सभा में कही. उन्होंने पी थ्री से लाभ लेने के लिए 11 पवित्र सूत्र बताये. कहा कि पप्र व परम योग से अलौकिक व लौकिक लाभ मिलता है.
अलौकिक लाभ के तहत मानसिक शांति, आध्यात्मिक अनुभव, इष्ट दर्शन, परिवार में सुख शांति व स्नेह संबंध स्थापित होता है. लौकिक लाभ के तहत परिवार, नौकरी, बीमारी, उद्योग-व्यापार संबंधी लाभ मिलता है. मौके पर एनकेपी सिंह, एपी सिंह, एसके नंदी, एसके सरीन, शशि, ओम, सुधा रानी, अंजलि, नंदी, आशारानी आदि उपस्थित थे.